जिला पूर्वी चम्पारण,से परशुराम पंडित ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके यहाँ सड़क और बिजली नहीं है जिसके कारण यहाँ के लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सारे ग्रामीणो ने आपस में विचार करके कहते है की इस लोकसभा चुनाव में तीनो पंचायत के लोगो ने आपस यह निर्णय लिये है की रोड और बिजली नहीं तो वोट नहीं। यहाँ के लोग चाहते है की सरकार यहाँ आये और खुद निरिक्षण करे नहीं तो यहाँ के लोग वोट नहीं देंगे और यहाँ पे कोई भी कार्यकरम होगा तो उसका भी बहिष्कार करेंगे।यहाँ पे वोट मांगने तो सभी कोई आते है लेकिन सड़क और बिजली की सुविधा कोई नहीं देता है।
