पूर्वीचंपारण से लालू पासवान जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की उनके गाँव में बच्चो को टीकाकरण बहुत कम दिया जाता है यहाँ के महिला सही प्रकार से काम नहीं करते है।प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भी यहाँ से 3 km की दुरी पर स्थित है,जिससे काफी परेशानी होती है। इस गाँव में ज्यादातर झोपड़ी है और यहाँ का रोड भी ख़राब है।
