कोविड- 19 को लेकर बिहार के अस्पतालों में की गई है बड़ी तैयारी लेकिन हाजीपुर में मिली ये कमी कोरोना से जंग में सरकारी अस्पतालों के साधन और तैयारियां - हाजीपुर स्वास्थ विभाग की बड़ी लाचारी सामने आई कोरोना संक्रमितों के गंभीर मामलो के लिए जिन वेन्टीलेटरो की भूमिका बेहद अहम् हो जाती है , उसको लेकर स्वास्थ महकमे की बेबसी .... हाजीपुर सदर अस्पताल में कुल 6 वेंटिलेटर पहले से उपलब्ध है .... उम्मीद यही होनी चाहिए की ये वेंटिलेटर कोरोना मरीजों के बुरे वक्त में शायद काम आवे .... अस्पताल में वेन्टीलेटरो तो है लेकिन इनको चलाने के लिए स्वास्थ विभाग के पास टेक्नीशियन नहीं है .... संसाधन उपलब्ध है , लेकिन तकनिकी कर्मियों की कमी की वजह से वेंटिलेटर धूल फांक रहा है .... आलम ये है की हाजीपुर अस्पताल में बिना टेक्नीशियन के पड़े इन 6 वेन्टीलेटरो में से 3 को मुज्जफ्फरपुर भेज दिया गया ताकि , वंहा इसका कुछ इस्तेमाल हो जाए ....