शिक्षिका एवं समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद द्वारा दीदी जी फाउंडेशन के बैनर तले आज ईद के शुभ अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में राशन, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया।फुलवारी शरीफ के लालू नगर के स्लम बस्ती के रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के बीच इस वैश्विक महामारी में राहत सामग्री राशन मास्क साबुन सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान नम्रता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया। लोगों को नियमित हाथ धोने, अनावश्यक तौर पर घर से बाहर नहीं निकलने और दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया। नम्रता आनंद के नेतृत्व में दीदी जी फाउंडेशन पूरे पटना शहर एवं उसके आसपास की जगहों में लगातार राहत सामग्री,राशन, और साबुन का वितरण कर रही है। और इस कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैला रही है। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों ने आज 400 मास्क और साबुन का वितरण फुलवारी के मुस्लिम समुदाय के बीच किया। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि बिना किसी सरकारी मदद के अब तक 6400 मास्क गरीबों, जरूरतमंदों, स्लम बस्ती में रहने वाले लोग, फल वाले, सब्जी वाले, मजदूर वर्ग, किराना दुकान वाले, दूध बेचने वाले, प्रशासन के लोगों, राह चलते राहगीरों एवं बच्चों में बैठ चुकी हैं। वह कहती है जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप रहेगा तब तक वह मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बाटती रहेंगी। मास्क गरीब महिलाओं से बनवाए जाते हैं जो अब गरीब महिलाओं का रोजगार बन चुका है। महिला सशक्तिकरण के प्रयास से दीदी जी फाउंडेशन ने कई महिलाओं को रोजगार दिया है। और भूखमरी से जीने वाले लोगों के घर में एक रोशनी की किरण दिखाई देने लगी है। सभी महिलाएं कहती है कि दीदी यह काम बंद मत कीजिएगा। दीदी जी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक कुंदन कुमार मलिक का कहना है कि अभी कोरोना महामारी मैं और 10000 मास्क का वितरण गरीबों के बीच किया जाएगा। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य कोमल सोनी, जैनब अंजुम, प्रियंका, जाहिदा, अंकिता, ललिता देवी, रंजीत ठाकुर, सोनू कुमार, और राजू कुमार ने बढ़-चढ़कर पूरी लगन से दीदी जी फाउंडेशन के कार्यों में सहयोग दिया है। सबका कहना है कि समाज सेवा का जज्बा हम सबके बीच कभी कम ना होगा।