पटना (पटना)- बिहार सरकार लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. अब सरकार लोगों को तीन महीने का राशन फ्री में देने जा रही है. इसके लिए बाकायदा जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि वे लोगों को इस बात की जानकारी दें. साथ ही अब राशन की दुकानें भी नए समय के अनुसार खुलेंगी. जानकारी के अनुसार अब राशन की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का समय बुजुर्गों के राशन लेने के लिए होगा. इस समय के अलावा हर कोई राशन ले सकेगा. वहीं राशन की दुकानों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाएं ही अनाज ले सकेंगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले भी दुकानदारों को शिफ्ट में अनाज बांटने का निर्देश दिया था लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था. जिसके बाद अब खाद्य विभाग ने इसके लिए शिफ्ट तय कर दी है अनाज को जिलों में भेजने के साथ-साथ सरकार ने इसके प्रचार की भी व्यवस्था करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को बकायदा पत्र भी लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि गांव में ढोल बजाकर लाभुकों को संबंधित अनाज के बारे में जानकारी दी जाए कि 3 महीने का अनाज उन्हें मुफ्त में दिया जा रहा है. प्रचार के लिए दूसरे स्थानीय माध्यमों का भी सहारा लेने की सलाह दी गई है. सरकार ने राज्य के सभी 8 करोड़ 66 लाख लाभुकों को 5 किलो अनाज मुफ्त में अगले 3 महीना तक देने का फैसला किया है. यही नहीं 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारकों को एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने दाल की व्यवस्था नेफेड से की है. सरकार ने यह भी तय किया है कि जन वितरण विक्रेता अगर चाहे तो तीनों महीने का अनाज एक साथ उठा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे लाभुकों को भी इकट्ठा 3 महीने का अनाज मिल सकेगा.