समिस्तिपुर:प्रशांत सुमन बिहार मोबाइल वाणी के लिए एक संदेश दे रहे है बिहार में इतने भ्रष्टाचार हो रहा है।बिहार की अर्थव्यस्था में काफी गड़बड़ी है कोई भी ऑफिस में ऑफिसर या कर्मचारी को काम कराने के लिए पैसे देने पड़ते है बिन पैसे के कोई काम करते ही नहीं है इससे काफी कठनाई हो और कही भीं जाने की लिए जो भी रोड बने है वो अधूरे है। जहाँ तक स्कूल की बात है छात्राओं को जो वस्त्र मिलते है साइकल मिलते है।उसके अंतर्गत परन्तु OBC/ST/SC के अंतर्गत मिलने वाले लाभ कुछ को नहीं मिलता है।