बिहार राज्य के सारण प्रखंड से संजीत कुमार ने मोबाइल वाणी बताया कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 10 नवम्बर को संध्या 5 बजे पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से करेंगे। यह मेला 32 दिनों तक चलेंगी । विधिवत उद्घाटन समारोह में कई मंत्री एंव जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह के बाद देश की ख्याति प्राप्त गायिका अनुराधा पौडवाल अपना गायन पेश करेंगी। इस वर्ष पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है । मेले में हाथी मालिकों को हाथी लाने पर कोई रोक नहीं है। नियमानुसार उसकी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मेले में हाथी आयेगी लेकिन हाथी की खरीद बिक्री नही होगी । कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा व गंडक नदी के पावन संगम पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है ।सारण आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि सोनपुर मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी ।