बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमालपुर के मध्य विद्यालय मोहनपुर की व्यवस्था से साफ प्रतीत हो रहा है कि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महज एमडीएम तक ही सिमट कर रह गई है। विद्यालय की अध्यक्षा सुमित्रा देवी ने बताया कि विद्यालय के संचालन का समय सुबह छह बजे से है इसके बावजूद सुबह आठ बजे तक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सहित सात शिक्षक विद्यालय से गायब थे। विद्यालय में शिक्षकों का गायब रहना विभागीय अधिकारियों की लापरवाह रवैया को साफ बयां कर रहा है। यहां तैनात शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं तथा जिले में तैनात अधिकारी विद्यालय निरीक्षण के नाम पर महज कागजी खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं जिसके कारण विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो कर रह गई है. तथा विद्यालय में तैनात शिक्षकों के विद्यालय ना आने का समय है और ना ही जाने का। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी का कहना है कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं विद्यालय में देर से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।