बिहार राज्य के गिद्धौर जिला से संवाददाता भीम राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि हमारे भारत देश के सभी राज्यों से गोरैया पक्षी अब विलुप्त हो रही है। उसकी वजह है हम जैसे आम इंसान। संवाददाता ने कहा कि जिस तरह से हम जैसे आम इंसान स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं। क्या उसे हम अपना रहे हैं ? नहीं। क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान तो सरकार द्वारा चलाई गई योजना तो बस दिखावे के लिए बनी है। संवाददाता ने कहा कि जिस तरह से वायु प्रदुषण, मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से, गाड़ी के धुंवे से गोरैया पक्षी तो मर ही रही है। साथ ही और भी अनेकों पक्षियाँ इन प्रदूषणो का शिकार बन रही है । संवाददाता ने कहा कि गोरैया को बस हम अपने मोबाइल के वॉलपेपर में रख कर उसे देख सकते हैं। भीम राज ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह से 20 मार्च 2016 को विश्व गोरैया दिवस का नीव रखा वह भी दिखावे के लिए रखा गया। इन गोरैयों और अन्य पक्षियों की मौत की वजह तो हम लोग ही है।