बिहार राज्य के जमुई जिला के गिरधौर प्रखंड के बनाडीह गांव से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से भरम देव पंडित से बातचीत कर रहे हैं, कि भरम देव पंडित जो की गांव बनाडीह के निवासी हैं और वो कुछ दिन पहले ही दिल्ली गए थे काम करने। वहाँ पर बहुत से लोग काम करने जाते हैं, जैसे - बंगाली , राजस्थानी , मारवाड़ी अनेक जगह के लोग। और वो वहाँ ठेकेदार के माध्यम से काम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया की वहाँ उन्हें भाषाओं को लेकर भी बहुत परेशानी होती है उन्हें भाषा समझने में दिक्कत होती है। भरम देव पंडित ने बताया की वहाँ के स्थानीय लोगो को काम कम और मजदूरी ज्यादा दी जाती है।जबकि बाहर से पलायन लोगो से काम ज्यादा और मजदूरी कम दी जाती। उनके साथ भेद भाव की जाती है। इस तरह से बाहर से पलायन लोगों को प्रदेश में ऐसी ही बहुत सी परेशानी उठानी पड़ती है। भरम देव पंडित ने यह भी कहा की किसी बात पे बहस होने पर स्थानीय लोगो के साथ पक्षपात किया जाता है ।