के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की आखिर दोष किसका जब भी जंक फुड की बात आती है तो अभिभावक बच्चों का हवाला देते हुए कहते हैं की बच्चों को यही पसंद है।बच्चे इसके अलावा कुछ खाते ही नहीं है।लेकिन हमें इस बात पर विचार करना होगा की क्या सच में बच्चे इसके लिए जिम्मेवार है या अभिभावक।पहले हमारे घर में दादी-नानी,बुआ-चाची बच्चों के पसंद का घर में ही कुछ ना कुछ बना कर रखती थी।लेकिन आज की महिलाओं को इतनी फुरस्त कहाँ है।ऐसे में अगर बच्चे जंक फूड की ओर आकर्षित होते हैं तो इसमें उनका क्या दोष है।यह एक गंभीर विषय है,जिसपर हमें सजगता से विचार करने की आवश्यकता है।