बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड से संतोष कुमार मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके पिताजी पढ़े लिखे किसान है। 1 बीघा खेती होने से साल में 14000 इनकम होती है। एक दिन नाराज हो कर दिल्ली शहर की ओर पलायन किया । दिल्ली जाने के बाद पता चला कि दिल्ली शहर क्या है ? घुटन जिंदगी जी कर 4 माह बाद फिर आपने गांव आया । नया खेती की जानकारी से मनरेगा से अमरूद का 200 पौधा लिया। जिसमे प्रपत्र जमा किये । 10 कठा खेत मे लगाया। 1 चापानल मिला पतबन्ध के लिए। पिताजी की साथी ने kvk में मधुमक्खी पालन का ट्रेनिंग लिया और यहीं पर इनके पिताजी ने भी ट्रेनिंग लिया। पैसे के अभाव में 3 डब्बा ही मधुमक्खी ले पाए और अमरूद के बागान में लगाया। पिताजी कहते है कि इस खेती से 30 से 40 हजार की इनकम सालाना है।अगर किसी किसान भाई के पास ज्यादा जमीन है तो इ मछ्ली पालन करे। इससे इंवेसमेन्ट तो होगा ही साथ ही मोटि कमाई भी होगी।इसलिए इनका कहना है कि सभी किसान भाइयों को नए तरीके की खेती को अपनाना होगा।