बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले में नवजात बच्चों में बढ़ते कुपोषण एवं दिव्यांगता को दूर करने हेतु स्वास्थ्य कर्मी वेलोर के जानेमाने चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कुपोषण एवं दिव्यांगता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई वर्षों से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र की भी स्तापना की गयी। फिर भी नवजात बच्चों में कुपोषण एवं दिव्यांगता की संख्या में कमी नहीं आई है। अगर सही समाय पर इसको लेकर सावधानी बरती जाये तो,इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इसके अतिरिक्त खान-पान पर भी ध्यान देना होगा