संतोष कुमार मंडल मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड से कहते है कि पिछले दफा जब बिहार की सुखार घोसित किया उस समय लेन देन कर खाते में पैसा लिया बदले में कमिसन दिया किसान सलाहकार को, ये भरस्ट पदादिकारी नही है। जनता है। पिछले साल रासन कार्ड की जांच हुआ तो सरकारी टीचर के पास मिला bpl कार्ड , गरीब को रासन कार्ड ही नही मिला मिला था । कुछ को मिलता हुआ सुसरे महिला को वाढ सदस्य ने दिया था कुछ लेन देन से , आज सर्वे से पता चली तो में गरीब के साथ पहुचा पी डी स दुकान पर डीलर साहब गुस्से में बोला अब मिलेगा । रासन पिछले नही मिलेगा। आकिर क्यों कि जबाब के लिए mo से मिलने का प्लान किया परंतु दिलरबके बेटे ने बोला 3 दिनों में मैं 50 किलो आनाज दूँगा। कुछ गरीब को मेरे सामने दिया ,बहुत खुसी मिला। आज मैं नालंदा में काम करता हु। बृद्धा पेंसन खाते में जाने की बात को लेकर बहुत परेशान थे जनता । जब ग्रामसंगठ न कि बैठक में चर्चा चली । फिर जीविका मोबाइल वाणी के सहयोग से 35 दिदिया को पैसा मिला।