बिहार राज्य के जमुई जिला से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।इन योजनाओं का लक्ष्य है,गाँव के लोगों का विकास करना और उन्हें जीवनयापन के लिए बुनियादी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध कराना।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है।इस समस्या से बचने का उपाय है,ग्रामीण इलाकों में शिविर लगा कर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी देना,उन्हें उन योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी देना।जिससे लोगों के बीच जागरूकता का माहौल हो और उन योजनाओं को चलाने का लक्ष्य भी सार्थक हो सके।जिला प्रशासन द्वारा गाँवो में अब जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें ग्रामीण जनता को उज्ज्वला योजना,जन-धन योजना,जीवन-ज्योति योजना,सौभाग्य बीमा योजना इत्यादि के साथ ही बाल विवाह उन्मूलन और स्वच्छता मिशन,शौचालय निर्माण की जानकारी दी जा रही है।