बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि प्रारंभिक स्कूलों एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन 12 मार्च से शुरू हो रहे है। कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को दी गई किताबें वापस ली जाएंगी। ये किताबें नए सत्र के बच्चों को दी जाएंगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के डीईओ, डीपीओ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में वर्ग 3 से 8 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से पुस्तकें वापस लेकर सत्र 2018-19 के छात्र-छात्राओं के बीच वर्गवार वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी विद्यालय प्रधान वार्षिक मूल्यांकन 2017 के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस विषय का मूल्यांकन होना है, उस दिन बच्चों से उस विषय की पुस्तक ले ली जाए। इन पुस्तकों को अप्रैल 2018 में संबंधित कक्षा में गए बच्चों को बांटा जाए।