बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में पांच फ़रवरी को देशभर के दसवीं के छात्रों का रेंडम सिलेक्शन कर सर्वे किया जायेगा। इसमें ये जाँचा जायेगा कि छात्रों को सिखने के मामले में क्या स्थिति है। इसके लिए शुक्रवार को जिले भर के प्रधानाध्यापकों की एक दिन की कार्यशाला स्थानीय प्लस टू विद्यालय के सभागार में आयोजित की गयी। इस सर्वे में हर स्कूल से 45 छात्रों को चयन कर उसकी परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए पांच विषयों का चयन किया गया है। सभी क्षेत्रो के छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर सरकारी योजनाए बनायीं जाएगी। इसके लिए जमुई जिले में सर्वोच्च तैयारी कर ली गयी है।