बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले के मध्य विद्यालय रतनपुर में विभाग एवं प्रधानाध्यापक के निजी हठ के कारण पिछले 22 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। सोमवार को स्कूल के छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बच्चों ने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से स्कूल में एमडीएम योजना को शीघ्र चालू करने की गुहार लगाई है। वही स्कूल के सभी बच्चो का कहना है कि पिछले कई दिनों से स्कूल में भोजन बंद है। जब ग्रामीणों ने इसका कारण पूछा गया तो स्कूल प्रबंधन का एक ही जवाब मिला कि विभाग द्वारा चावल और पैसा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में भोजन बंद है लेकिन मध्याह्न भोजन की राशि की निकासी स्कूल प्रबंधन एवं विभाग की मिलीभगत से जारी है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। डीपीओ फैयाज अहमद शम्शी ने बताया कि उक्त स्कूल में कुछ वित्तीय अनियमितता के कारण पिछले दिनों से बच्चों को मिलने भोजन बंद है। जल्द ही स्कूल में चावल और राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।