बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला मंगलवार को शुरू हुआ है। इस मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद, सहायक कृषि पदाधिकारी अनंत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मेला के पहले दिन कुल 22 लाख 75 हजार मूल्य के 54 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। जिसमें किसानों को 10 लाख 56 हजार का अनुदान मिला। मौके पर डीएओ ने कहा कि उपादान मद में व्यय राशि लक्ष्य से काफी पीछे है। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। साथ ही जैविक खेती के फायदे भी बताये है। डॉ. प्रमोद सिंह ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती, खर-पतवार नियंत्रण सहित तेलहन व दहलन फसल में होने वाले बीमारियों व उपचार के बारे में विस्तार से बताया है । इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, मधुकर सहित किसान सलाहकार व किसान उपस्थित थे।