बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका रीता देवी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे रीता जी बता रही है कि मलेरिया मादा एनोफिल्स मच्छरों के काटने से होती है और इससे लोगो को बुखार होता है।इससे बच्चे और बड़े दोनों प्रभावित होते है। मलेरिया का सबसे बड़ा कारण है कि बारिश के महीने में जगह-जगह पानी जम जाना और गंदगी का फैलना,इसके वजह से मलेरिया के मच्छर बहुत तेजी से पनपते है। इसके रोकथाम के लिए डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए और रात में सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।