बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका धनानंदिनी कुमारी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे धनानंदिनी जी बता रही है कि मलेरिया मच्छरों द्वारा काटी गयी एक संक्रमित बीमारी है,जो बच्चो और बड़ो में बहुत तेजी से फैलती है। इसके रोकथाम के लिए सरकार कई सारे उपाय कर रहे है। इसके तहत शौचालय बनवा रहे है और डी.डी.टी का छिड़काव करवा रहे है। समाज के लोग भी इस पर कुछ उपाय कर रहे। जैसे :- घर की सफाई,नाली की सफाई,कूड़े की सफाई आदि। जहां पानी ज्यादा जमा हुआ रहता है,वहां मच्छरों का पनपना शुरू होता है और उसके काटने से ही बीमारी फैलती है।