बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकीय विद्यालय बकुआर स्थित शिक्षक मुकेश जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे मुकेश जी बता रहे है कि सरकार द्वारा मलेरिया के रोकथाम के लिए किया गया प्रयास नाकाम है,क्योंकि शहरों एवं गाँवो में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है,जिसके कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाता है और जमे हुए पानी में मच्छर बहुत तेजी से पनपते है,जिसके कारण बीमारी फैलती है।सरकार को समय-समय पर डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए जिससे मच्छर ना पनप सके और समाज के लोगो को भी इसके लिए प्रयास करना चाहिए।जैसे -मच्छरदानी लगाना, लोशन लगाना और अगरबत्ती का इस्तेमाल करना आदि। अगर सरकार इस पर जोर दें तो मलेरिया जड़ से मिट सकती है।