बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका माला कुमारी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे माला जी बता रही है कि मलेरिया एक ऐसा संक्रमित बीमारी है,जिससे जान भी जा सकती है। इसलिए इससे मुक्त पाना बहुत जरुरी है, मलेरिया होने का एक मात्र कारण है मादा एनोफिलिस मच्छरों का काटना और ये मच्छर सिर्फ गंदगी के प्रभाव से पनपते है। इससे बचने के लिए सर्वप्रथम हमें गन्दगी से बचना होगा। इसके लिए सरकार ने प्राथमिक स्तर से लेकर देश स्तर तक साफ-सफाई का अभियान चलाया है,इसमें हमे भागीदारी निभाकर गंदगी से मुक्त होना जरुरी है।सरकार के द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना चाहिए और साफ-सफाई भी करवाना चाहिए।