जिला मधुबनी से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में प्रशिक्षु प्रज्ञा प्रिया से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे प्रज्ञा जी बता रही है कि मलेरिया एक संक्रमण बीमारी है, साथ ही यह मनुष्य के लिए बहुत ही हानिकारक बीमारी है।यह मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से फैलती है। गड्ढे में पानी जम जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। यह बीमारी दूषित भोजन से और गंदे पानी पिने से भी फैलता है। इसके लिए दवाई उपलब्ध है,जिसका नाम है क्विनीन। मलेरिया दो तरह के और तीन स्टेज में होते है, पहला होता है,कोल्ड स्टेज,इसमें रोगी का बुखार 15 मिनट तक रहता है,दूसरा होता है हॉट स्टेज,इसमें रोगी का बुखार थोड़ा-थोड़ा उतरने लगता है और उन्हें कमजोरी लगती है और तीसरा है स्वेटिंग स्टेज, इस स्टेज में रोगी का बुखार छूट जाने के बाद,उन्हें पसीना आने लगता है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।बारिश के पानी का उचित निकासी के लिए उन्हें प्रबंध करना चाहिए और मध्यान्न भोजन में भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही अस्पताल में मलेरिया के लिए दवाई का उपलब्ध करवाया जाये और समय-समय पर डी.डी.टी का छिड़काव भी करवाया जाये।