जिला मधुबनी से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में प्रशिक्षु जूही कर्ण से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे जूही जी बता रही है कि मलेरिया मच्छरजनित रोग है,यह मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया का लक्षण है कपकपी के साथ बुखार आना। इससे बचने के लिए हमे मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए,गढ्ढे में पानी जाना होने नहीं देना चाहिए, जहाँ-जहाँ जल जमाव की स्थिति है,वहा सरकार को कीटनाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए।मलेरिया बीमारी होने पर क्लोरोक्विन नामक दवा का उपयोग करना चाहिए। सरकार स्वच्छता के लिए शौचालय बनवाने पर जोर दिए है,इसलिए लोगो को भी स्वच्छता का बारे में जानना चाहिए।