बिहार के मधुबनी जिला से तेजनारायण ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी के एन एम स्कूल की प्रशिक्षु सपना कुमारी जी मधुबनी सदर अस्पताल से ,मलेरिया के बारे में बताती की मलेरिया पलज़्मोडियम जीवाणु के द्वारा संक्रमण से फैलता है और मलेरिया मादा एनाफ्लीज़ मच्छर के काटने से भी फैलता है।मलेरिया रोग दूषित पानी और दूषित वातावरण से फैलता है।सोते समय मछरदानी नहीं लगाने और घरों के आस -पास फैली गन्दगी से मलेरिया रोग होता है। इसलिए मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए साथ ही घर के आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। मलेरिया रोग जल जमाओ से भी हो सकता है इसलिए डीटीडी छिड़काव करना चाहिए।