बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में प्रशिक्षु स्वाती सुमन जी से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे स्वाती जी बता रही है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान देने की आवश्यकता है,क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति ज्यादा है और जल की निकासी के लिए वहां कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है।जहाँ पर अंधेरा है और जहाँ पुराने टायरों में पानी जम जाता है,ज्यादातर वही मच्छर पनपते है। इसके लिए सरकार को समय-समय पर गांव में डी.डी.टी का छिड़काव करवाना चाहिए,साथ ही अगर गांव में कोई शिक्षित व्यक्ति है, वे भी इन सभी चीजों का प्रबंध कर सकते है। जैसे की उन गड्ढे में किरोसिन तेल डाल कर,इसका निदान कर सकते है। कूड़े-कचरे का निपटारा भी कर सकते है।ग्रामीण इलाको में जिन लोगो को मलेरिया के बारे में जानकारी नहीं है,उन्हें मलेरिया के बारे में ज्यादा जानकारी देना चाहिए। जिससे गांव में मलेरिया कम फ़ैल सके।