टी एन ब्रह्मर्षि,जिला मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन. एम.स्कूल में प्रशिक्षु एएनएम चंदा कुमारी से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है जिसमे चंदा जी का कहना है कि मलेरिया संक्रमित बीमारी है,जो मच्छरों के काटने से फैलता है और उस मच्छर का नाम मादा एनोफ्लिज है.मच्छर आस-पास में हुई गन्दगी से फैलता है.मच्छरों की चार प्रजाति होती है.वही इनका कहना है कि मलेरिया से बचने के लिए कई तरीका अपनाया जा सकता है,जैसे कम पानी खर्च करना,कचड़े एक जगह पर फेंकना है।इस तरह की सावधानी अपनाकर मलेरिया से बचा जा सकता है।