बिहार से सुधीर मिश्रा जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जी एस टी लागु करना,गरीबों के लिए बहुत महँगा पड़ेगा तथा मजदूरों को इससे बहुत परेशानी होगी ।राज्य सरकार तथा भारत सरकार से अनुरोध है कि, जी एस टी गरीबों और मजदूरों के लिए बिलकुल नहीं होनी चाहिए।सरकारी नौकरी करने वालों एवं व्यापारिओं के लिए जी एस टी उचित है। जी एस टी लागु होने के बाद गरीबों को राहत मिलने की जगह,उनके लिए अतिरिक्त मुसीबत हो गई है।जरुरत की वस्तुएँ तुलनात्मक रूप से महंगी हो गई है।बहुत उम्मीदों के साथ सरकार चुना जाता है,ताकि वो गरीबों का भला करे। परन्तु सरकार के ऐसे निर्णय से गरीबों में निराशा छा गई है।सरकार को अपना ये फैसला बदलना होगा,अन्यथा बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।