बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार मंडल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शहद प्रकृति का अमूल्य वरदान है। मधुमखियों द्वारा फूलो के रस को इकठ्ठा कर शहद का निर्माण किया जाता है। शहद हर तरह की वायु से सम्बंधित विकारों को भी ठीक करता है। पुरानी खाँसी , पथरी सम्बन्धी रोग , महिलाओं के मासिक धरम में भी प्रयोग काफी हितकर है