जिला जमुई से रजनीश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया क्या है,यह कैसे होता है और सामुदायिक रूप से लोग इससे कैसे बचाव कर सकते है इस विषय पर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सैयद नौसाद अहमद जी से बातचीत किऐ जिसमे डॉक्टर ने बताया कि मलेरिया मादा एनोफ़िलीज़ के काटने से फैलता है।इससे बचने के लिए सामुदायिक रूप से बचने के लिए जिस जगह मच्छर जहां पनपता है उस स्थान पर किरासन तेल का छिड़काव करने से मच्छर के लारवा को खत्म किया जा सकता है। मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए,कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।