बिहार राज्य के मधुबनी जिला से दिवाकर लाल दास जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे " मलेरिया मुक्त समाज अभियान" कार्यक्रम पर लोगो की राय जानने लिए बिषई प्रखंड के सिमरी पंचायत के मुखिया से बातचीत की।जिसमे सिमरी पंचायत के मुखिया ने बताया मलेरिया एक संक्रामक रोग है। यदि इसका उपचार समय रहते नहीं किया जाये तो यह एक जानलेवा बीमारी बन सकती है।मलेरिया के मच्छर गन्दी जगह और ठहरे हुए पानी में ही पनपता है।गांव में ख़ास कर चापानल के आस-पास पानी ठहरा हुआ रहता है।इसके रोकथाम के लिए हमे अपने आस-पास हमेशा साफ़ रखना चाहिए तथा ठहरे हुए पानी को कभी भी इकठ्ठा नहीं होने देना चाहिए।वही उनका कहना है कि मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियों को प्रयोग में लाना स्वास्थ के हानिकारक होता है।इसलिए मलेरिया से बचने के लिए हर घर में मच्छरदानी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।इसके साथ ही घर के पास-कूड़ा कचड़ा होता है तो उसमे आग लगाना चाहिए,इससे भी मच्छर भाग सकता है।अपने आस-पास साफ-सफाई रख कर इससे बचा जा सकता है।