बिहार राज्य के मधुबनी जिले से दिवाकर लाल दास जी ने मलेरिया के सम्बन्ध में विस्तु प्रखंड मुख्याल में जिला राजस्व संगठन सचिव राजदेव यादव से बात- चीत की और जानकारी प्राप्त की।राजदेव जी ने बताया की मलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जो की गन्दगी से उत्पन्न हुए मच्छर से फैलती है।घर और घरों के आस-पास अगर गंदगी जमा हो तो या जल जमाव हो तो उस से मच्छर पनपते है जिस से की मलेरिया होता है इस बीमारी का इलाज समय पर न हो तो बहुत ही खतरनाक रूप ले सकती है।