बिहार राज्य के मधुबनी जिला के बिसफी प्रखंड से दिवाकर लाल दास ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिसफी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर गणेश कुमार साव से बातचीत की।इस बातचीत में डॉक्टर गणेश कुमार साव ने बताया कि मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से मलेरिया बीमारी होता है। हल्की ठण्ड लगना, सर दर्द, बदन दर्द, और हर 6 घंटे में बुखार के चढ़ने और उतरने के लक्षण अगर किसी भी व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे मलेरिया बीमारी हो सकती है। इससे बचने के लिए हमें सोते वक़्त मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। गंन्दगी वाले जगहों और ठहरे हुए पानी वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।