मधुबनी खुटौना से शिवशंकर मंडल मोबाईल वाणी के माधयम से महादेव साहू जी से साक्षत्कार लिए जिसमे यह जानना चाहते है की मलेरिया कैसे होता है,इसकी उत्पत्ति कैसे होती है,इसके लक्षण क्या है और मलेरिया मच्छर को खत्म करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए इस विषय पर महादेव साहू जी ने बताया कि मलेरिया एक बहुत ही ख़तरनाक बीमारी है जिसका समय रहते ईलाज नहीं कराने पर जानलेवा हो सकता है। जो मच्छर दिन में काटते है उसे 100% मलेरिया होने का खतरा बना रहा है।सरकार द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए कोई उचित कार्रवाही नही कर रही है।पहले यह देखा जाता था की सरकार द्वारा समय-समय पर ना कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।पर आज ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।