बुद्धन मंडल जी खुटौना मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं की किन कारणों से मलेरिया होता है.इन्होने बताया है की मलेरिया गंदे पानी की जमाव से होता है।मलेरिया के रोगी को बहुत ठंड लगती है,शरीर में कंपकपी होती है , बुखार होता है. जैसे ही ऐसे लक्षण दिखाई दे तो रोगी को तुरंत किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या किसी भी नजदीक के डॉक्टर से दिखाना चाइये और ख़ून की जाँच करा कर जल्द से जल्द इलाज शुरू करना चाहिए और डॉक्टर के निरीक्षण में रह कर इलाज करना चाहिए।