खुटौना,मधुबनी से बिनोद कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम मलेरिया के कारणों के बारे में जानकारी दिया हैं .इन्होने बताया है की यदि कहीं गंदे पानी का जमाव हो तो वहां मलेरिया का मच्छर पनपता है. इसलिए कहीं भी पानी जमा न होंने दें और यत्र- तत्र पानी या कूड़ा कचरा न फेकें।इन्होने बताया की जब किसी को मलेरिया होता है तो मरीज को ठण्ड लगती है और बुखार आता है. और जब किसी को ऐसे लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी डॉक्टर से मिल कर इलाज शुरू कर दें।