जे.पी.सामाजिक कार्यकर्ता खरगपुर,मुंगेर से गोरेलाल मंडल जी ने बताया है की मलेरिया होने से पहले सर में दर्द होने लगता है और दिन के 12 बजे से शाम 4 तक बुखार ज्यादा होता है और ठण्ड लगती है।ये इनका अपना अनुभव है।इन्होने बताया है की मलेरिया एक घातक बीमारी है और कभी कभी इस से जान भी जा सकती है इसलिए यदि किसी को मलेरिया हो जाये तो मेटसेल्फिन टेबलेट खानी चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर से दिखाना चाहिये। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिय और खाने में परहेज करना चाहिए,जैसे की दूध रोटी खाना चाहिए,और चावल और ठंडी चीजें नहीं खानी चाहि।