मधुबनी जिले के हनुमान नगर से राजनाथ मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि मलेरिया मच्छर गंदे पानी से जन्म लेती है,और मलेरिया मच्छर के काटने से फैलती है। जब मलेरिया किसी व्यक्ति को होता है,तो उसे ठण्ड लगता है,शरीर में कंपन की भावना जागृत हो जाती है साथ ही पसीना भी आता है,धीरे-धीरे बुखार बढ़ने लगता है और वह दिन-प्रतिदिन कमजोर होते जाता है।