जिला मधुबनी के खुटौना प्रखंड से संतोष कुमार मंडल मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि जल-जमाव के कारण मच्छरों की उत्पत्ति होती है साथ ही उन्हें पनपने का अवसर मिलता है.इसलिए जल-जमाव वाले जगहों को मिटटी से भर देना चाहिए या उसे ढक देना चाहिए इससे कम मच्छर की उत्पत्ति होती है।इस बीमारी का प्रमुख लक्षण बुखार आना,ठंड के साथ कपकपी होना,उल्टी और दस्त आना होता है।अगर किसी को भी मलेरिया होने का संदेह है तो तुरंत स्वास्थ केंद्र में जांच करवाना चाहिए।और यदि खून जांच के बाद मलेरिया बीमारी पाया गया तो इसके लिए पी.एम.सी.एच.में निशुल्क दवा दी जाएगी।