नालंदा जिले से संतोष कुमार मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मलेरिया फ़ैलाने वाले मच्छर मादा एनाफिलीज नामक मच्छर होती है जो गंदे पानी में पनपती है वही पर मादा मच्छर अपना अंडा छोड़ती है। और एक मच्छरो की फ़ौज तैयार करती है । इस मच्छर के काटने से मलेरिया होने की संभावना होती हैं। इस मच्छर से बचने के लिए गन्दी वाले इलाको से दूर रहना चाहिए,और पानी को ढक के रखे। मलेरिया होने पर सबसे पहले ठण्ड लगकर बुखार आता है और पुरे शरीर में कंपन आ जाती है।