मधुबनी बिहार से राजनाथ मंडल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घर के आस-पास पानी का जमा होना ,मलेरिया रोग के फैलने का मुख्य कारण है।आस-पास के अस्पताल से खून जांच कर के, इस बिमारी के होने या न होने की जानकारी कर लेनी चाहिए।मलेरिया रोग का मुख्य लक्षण है - बुखार आना,शरीर काँपना - थरथराना ,सर्दी लगना ,और उल्टी आना।इस बीमारी के रोक- थाम के लिए घर और उस के आस -पास सफाई रखनी चाहिए।