बिहार राज्य के गोपालगंज से मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलिमा कुमारी ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए सरकार ने बहुत पहले से योजनायें चलायीं हैं जिसके तहत हर गांव के हर घर तक डी.डी.टी का छिड़काव किया जाता है।इसे घोल क्र घर में सात फ़ीट ऊंचाई तक इसका छिड़काव किया जाता है।जिससे कि मच्छर नहीं आते और यदि घर के बाहर कहीं पानी जमा है तो वहां भी डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए मच्छर न पनपें।