दिलीप पांडेय जमुई से बताते है कि मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वछता अभियान तारापुर में दम तोड़ रहा है।अनुमंडलीय मुख्यालय में सड़कों पर जहाँ तहाँ गन्दगी के ढ़ेर स्वछता अभियान तहत बड़े बड़े दावों के पोल खोल दे रही है। इसका एक कारण स्थानीय लोगों में स्वछता को लेकर जागरूगता का अभाव अभी भी है।सड़कों के किनारे बने नाले जाम है ,जिसके कारन गन्दा पानी सड़कों पर फ़ैल रहा है ,इसकी सफाई भी नहीं की जा रही है ,स्थानीय दुकानदारों और साथ ही सब्ज़ी व मछली मांस बेचने वाले सर्वाधिक गन्दगी फैलाते है। सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध के बावजूद यहाँ स्थानीय प्रशासन की सक्रियता नहीं दिखती है।