चंपारण से सुगरीव तिवारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नौतन थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के दूसरे दिन भी 500 और 1000 रूपये के नोट बदलने के लिए लोगो की काफी भीड़ रही। वहाँ के खाताधारक उमाशंकर राय, संजय पासवान, शिवशंकर सिंह आदि लोगो ने बताया कि वे लोग नौ बजे से लाइन में लगे हुए है और ए.टी.एम भी बंद है। कुछ खाताधारकों का कहना है कि कुछ खास खाताधारकों को अंदर जाकर पैसा जमा कराया जा रहा है लेकिन आम-जनता खाताधारकों को इसकी सुविधा नही दी जा रही है, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक का सर्वर ख़राब है इसलिए थोड़ी विलंब हो रही है, दोस्तों आप भी अपने क्षेत्र की जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते है तो,इस निःशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।