नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार में रीलेक्स सेरविकों प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस द्वारा निकाली गई टेलिकॉलर और सेल्स मार्केटिंग की भर्ती पर मासिक 15,000 रूपए वेतन पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इस पद के लिए वैसे अनुभवी तथा फ्रेशर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा का बोलने और लिखने में सक्षम हो। अगर आपके पास माँगी गई सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते है। पता है-J46P+6VJ, छज्जू बाघ, पटना, बिहार 800001 .इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति फ़ोन पर भी संपर्क कर सकते है.संपर्क करने के लिए नंबर है-+916203812774/06122233636.तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये . साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है, जो साउथ वेस्टर्न रेलवे के द्वारा निकाली गई ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर कुल 904 रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर वेतनमान नियमानुसार दिया जायगा। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के साथ आई टी आई पास किया हो। साथ ही आवेदन कर्ता की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रूपये तथा अन्य वर्ग के लोगों महिलाओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बिल्कुल निःशुल्क है। इच्छुक उम्मीदवार को अपना आवेदन ऑनलाइन भरना होगा ।आवेदनकर्ताओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायगा । अधिक जानकारीके लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं, वेबसाइट हैwww.rrchubli.in । याद रखिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02-08-2023 है। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार में विराट होम्स इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस द्वारा निकाली गई टेलिकॉलर की भर्ती पर मासिक 15,000 - 20,000 रूपए वेतन पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इस पद के लिए वैसे अनुभवी तथा फ्रेशर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं में बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा का बोलने और लिखने में सक्षम हो। अगर आपके पास माँगी गई सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते है। पता है-   Sona Centre, 3rd Floor, 301, Saguna More, Danapur Nizamat, Danapur, Bihar 801503    .इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति फ़ोन पर भी संपर्क कर सकते है. संपर्क करने के लिए नंबर है -   +91 7257000182   .तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये . साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार।यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई मल्टी टास्किंग स्टाफ (एवं हवलदार पदों पर वेतनमान 5,200/- -Rs. 20,200/- (स्तर-1) पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए कुल 1558 रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं में परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन प्रारंभिक परीक्षा, और फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी वर्ग के लिए 100/- रुपए, एससी - एसटी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 21 जुलाई 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार में अगरोटिका वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस द्वारा निकाली गई टेलिकॉलर की पद पर मासिक 8,000 - 10,000 रूपए वेतन पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इस पद के लिए वैसे अनुभवी तथा फ्रेशर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा का बोलने और लिखने में सक्षम हो। अगर आपके पास माँगी गई सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते है। पता है- Aadarsh Co-Operative Colony, E Gola Rd, Sarvoday Nagar, Danapur Nizamat, Patna, Bihar 801503 .इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति फ़ोन पर भी संपर्क कर सकते है. संपर्क करने के लिए नंबर है - +91 8434279561 .तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये . साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार पुलिस द्वारा निकाली गई  कांस्टेबल पदों पर वेतनमान नियमानुसार पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए कुल इक्कीस हजार तीन सौ एकानवे रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 675/- रुपए, एससी - एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 180/- रूपए रखा गया है।यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://apply-csbc.com/CSBC_CT_V3_01_2023/applicationIndex पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 20 जुलाई 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद !

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। ग्राम वाणी द्वारा कंटेंट मॉडरेटर के पद पर रिक्तियाँ निकाली गई है ।कार्य करने का कार्यस्थल राँची , झारखण्ड होगा। वैसे महिला और पुरुष ,जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त vishyaविद्यालय से स्नातक किया हो साथ ही  उनके पास कंप्यूटर में काम करने की दक्षता प्राप्त हो एवं लिखने और बोलने में भाषा की अच्छी ज्ञान रखते हो , खासकर हिन्दी की ,वो इस पद के लिए योग्य है। यदि आवेदनकर्ता को sudhh hindi ke sath sath स्थानीय भाषा का भी ज्ञान हैं तो उन्हें इस पद के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदनकर्ता के पास रचनात्मक lekhni ki क्षमता और एक अच्छा टीम प्लेयर जैसी विशेषताएं होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता यह ध्यान रखे कि उन्हें शिफ्ट में काम करना होगा जिसमें मॉर्निंग शिफ्ट भी शामिल रहेगा । आवेदनकर्ता का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों को आकर्षक वेतन के साथ पीएफ ,ईएसआई ,मेडीक्लेम और इंसेंटिव का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति sanstha के ईमेल आईडी पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं। कंपनी का ईमेल आईडी है hr-admin@oniondev.com  .तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है एक सुनहरा मौका मोबाइल वाणी के साथ जुड़ कर काम करने का । ये मौका है उन स्नातक महिला एवं पुरुषों के लिए जिनकी रचनात्मक लेखनी में है रूचि और हिंदी भाषा की जानकारी है बेहद खास । मोबाइल वाणी के साथ जुड़कर इंटर्नशिप,कंसल्टेंसी वह फूल टाइम शिफ्ट में काम करने में इच्छुक प्रार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है । काम और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए अभी अपने फ़ोन में दबाएँ नंबर- 9 धन्यवाद।

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो सशस्त्र सीमा बल द्वारा निकाली गई कांस्टेबल पदों पर Rs.21,700 - 69,100/- पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए कुल 543 रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन ऑनलाइन परीक्षा, PST और PET में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी के सभी उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपए रखा गया है और एससी - एसटी और महिला के सभी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://applyssb.com/SSB_CT_23/applicationAfterIndex पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 18 जून 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती द्वारा अपरेंटिस पदों पर वेतनमान नियमानुसार रूपए पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए चार सौ ग्यारह रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं एवं आई टी आई की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन सर्टिफिकेट सत्यापन, मेरिट सूची में प्रदर्शन के के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए और एससी - एसटी, पी.डब्लू.डी और महिला के सभी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 22 जून 2022 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।