नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार में रीलेक्स सेरविकों प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस द्वारा निकाली गई टेलिकॉलर और सेल्स मार्केटिंग की भर्ती पर मासिक 15,000 रूपए वेतन पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इस पद के लिए वैसे अनुभवी तथा फ्रेशर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा का बोलने और लिखने में सक्षम हो। अगर आपके पास माँगी गई सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते है। पता है-J46P+6VJ, छज्जू बाघ, पटना, बिहार 800001 .इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति फ़ोन पर भी संपर्क कर सकते है.संपर्क करने के लिए नंबर है-+916203812774/06122233636.तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये . साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !