बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विकास कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान विकास ने बताया कि वे गिद्धौर प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल गांव के निवासी है। उन्होंने बताया कि उनके खेतों में मोबाइल वाणी के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है। उनके द्वारा मोबाइल वाणी के समन्वयक को सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराया गया था। जिसके बाद समन्वयक के द्वारा राजस्व कर्मचारी से मिल कर रिपोर्ट करवाते हुए मनरेगा कार्यालय में जमा करवाया गया। जिसके बाद राजस्व कर्मचारी के द्वारा मनरेगा योजना के तहत उनका आवेदन पास कर दिया गया। एवं वृक्ष उपलब्ध करवा के वृक्षारोपण भी करवा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ तीन और किसानों को मोबाइल वाणी की सहायता से इस योजना का लाभ दिलवाया गया है