गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के साह एवं रविदास टोला वार्ड नंबर 3 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 सेविका प्रीति कुमारी के देखरेख में बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण रथ के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई गई। पोषण जागरूकता रथ द्वारा लोगों को पोषण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया। पोषण जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त करते हुए सुपोषित बनाना है। पोषण जागरूकता रथ सभी पंचायत का भ्रमण कर गर्भवती और बच्चों को संतुलित पोषण एवं पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई भी बच्चा छूटे नहीं, इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सेविका के बच्चों को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से पौष्टिक भोजन, साफ- सफाई, टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी, अंजनी देवी, उजाला देवी, ललिता देवी, खुशबू देवी, संगीता देवी, मंटू कुमार, प्रमोद साह, रणधीर साह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।