बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीवन  कुमार  जानकारी दे रहे हैं की सरकार के 10वें वर्ष का अंतिम और अंतरिम बजट पूरी तरह से जनता के लिए बजट है। यह चुनावी बजट बिल्कुल भी नहीं है। सरकार के दस सालों के कार्यों की उपलब्धियाँ भी इस बजट भाषण में बताई गई। इस दौरान विकास दर भी संतोष जनक है। सरकार ने विकास के कई काम किये हैं